Russia - Ukraine War:
The Seeds of Third World War
लेखक :
विष्णु कान्त शर्मा
अशोक कुमार शर्मा
ISBN 978-93-91984-69-4
Hardbound
Price: Rs. 1450.00
pp.: 424
विश्व वर्तमान में युद्ध एवं रणनीतिक चालों के दौर से गुजर रहा है।
कुछ देश नाटो को सशक्त बनाना चाहते है, कुछ नाटो की छत्र-छाया में जीना चाहते
हैं तो कुछ देश नाटो को अपने पड़ौस में भी नहीं देखना चाहते। इजराइल एवं यूक्रेन
नाटो के सदस्य नहीं है लेकिन एक गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा रखते है। यदि सत्यता के
साथ कहें तो रूस-यूक्रेन युद्ध 2022-25 के लिये कुछ सीमा तक यूक्रेन की नाटो
का सदस्य बनने की जिद, कई यूरोपीय देशों का अपना स्वार्थ एवं अमेरिका के अपने रणनीतिक हित
उत्तरदायी हैं। तीन साल से अधिक समय के युद्ध के बाद आज यूक्रेन की स्थिति क्या है?
यूक्रेन
के नागरिकों विशेषकर, महिलाओं और बच्चों की हालत क्या है? इस युद्ध से न
केवल मानवता आहत हुयी है अपितु पर्यावरण की भी अपूरणीय क्षति हुयी है। यूक्रेन
जैसे सम्पंन देश की अवसंरचना धराशायी हो चुकी है। पूरा देश खण्डहर में बदल चुका
है। विश्व का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन रखना वाला देश आज दूसरों से हथियार व गोला
बारूद मांगने के लिये हाथ फैलाये खड़ा है। भारी मशीनरी निर्यात करने वाला देश आज
आयात के लिये दूसरों पर निर्भर है। विकास के लिये युद्ध नहीं शांति की आवश्यकता
होती है। अमेरिका एवं यूरोपीय संघ ने रूस की खिलाफ
युद्ध के प्रारंब में ही प्रतिबंध लगाये। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयानों से अमेरिका
एवं उसके सहयोगियों के बीच दूरियाँ बड़ रहीं हैं। ट्रम्प के रुख ने की देशों को दूसरा
मार्ग अपनाने को विवश किया है। 24 फरवरी 2022 से प्रारंभ यह युद्ध आज 2025 के मध्य
में भी जारी है। युद्ध की तीव्रता बदती ही ज रही है।
डाॅ. विष्णुकान्त शर्मा, जन्म 28 दिसम्बर, 1958, बिलौआ जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश। शिक्षा—एम.एस-सी. (सैन्य विज्ञान) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, पी-एच.डी. (रक्षा अध्ययन), पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, एल.एल.बी. जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर। सैन्य विज्ञान विषय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पुस्तकों के लेखक, जिनमें ‘‘एन.सी.सी. परिचय एवं प्रशिक्षण’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 1991, ‘‘रासायनिक युद्ध की तकनीक’’ मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल, 1994, ‘‘एन.सी.सी. कैडेट्स मिलिट्री ट्रेनिंग’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 1994, ‘‘कारगिल संघर्ष और उसके बाद’’, प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2005, ‘‘ग्वालियर एवं पश्चिमी बुन्देलखण्ड के दुर्ग एवं गढ़ियाँ’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2013, ‘‘महारानी लक्ष्मीबाई का सैन्य नेतृत्व’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2017, ‘‘आतंकवाद एवं आन्तरिक सुरक्षा’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2019, प्रकाश बुक डिपो, बरेली, ‘‘भारत-नेपाल संबंध’’ प्रतीक्षा पब्लिकेशन्स, जयपुर, 2019, ‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम 2005’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2021, ‘‘भारत का सैन्य इतिहास’’ मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल, 2022, “पश्चिमी एशिया, भारत एवं संयुक्त राष्ट्र’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2022, ‘‘सैन्य विज्ञान के आधारभूत तत्व’’ मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी, भोपाल, 2022, “1857 का स्वतंत्रा संग्राम एवं बाबू कुंअर सिंह’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2024 , “हमास-इजरायल युद्ध 2023-24 के नवीन सामरिक आयाम’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2025, तथा “रूस - यूक्रेन युद्ध : तृतीय विश्व युद्ध के बीज’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2025, हैं। राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में अनेक शोध पत्र प्रस्तुत। दो दर्जन से अधिक शोध पत्र प्रकाशित। जरनल आॅफ एकेडेमिक सोसायटी आॅफ डिफेन्स स्टडीज, रायपुर के संस्थापक सदस्य एवं सम्पादक। मार्गदर्शन में 14 शोध छात्रों को पी-एच.डी. की उपाधि अवार्ड। मार्गदर्शन में 3 पी-एच.डी. के छात्र शोधरत्। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित 3 शोध प्रोजेक्ट पर कार्य किया। एक शोध प्रोजेक्ट पर कार्यरत। रक्षा अध्ययन, इतिहास एवं सामाजिक विज्ञान की अनेक संस्थाओं के आजीवन सदस्य। एन.सी.सी. के पूर्व कमीशन प्राप्त अधिकारी। आकाशवाणी पर वार्ताओं का प्रसारण। अनेक लघु कथाओं एवं कविताओं का प्रकाशन। संस्कार भारती, मध्य भारत ग्वालियर द्वारा इतिहास एवं पुरातत्व में शोधपरक लेखन के लिए जुलाई 2009 में कला गुरु सम्मान से सम्मानित। 1980 से मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सैन्य विज्ञान/रक्षा अध्ययन विषय का सतत् अध्यापन। यथा, एम.जे.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिण्ड, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर (अब छत्तीसगढ़), शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आलमपुर एवं शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर में पदस्थ रहे। वर्तमान में प्राध्यापक एवं अध्यक्ष, सैन्य विज्ञान, शोध एवं स्नातकोत्तर विभाग, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्वशासी (उत्कृष्ट) महाविद्यालय, ग्वालियर में पदस्थ रहे।
डाॅ. अशोक कुमार शर्मा —जन्म 15 अक्टूबर 1966, भोपाल (मध्य प्रदेश )। प्रो 0 अशोक कुमार शर्मा (मकसूदन माहराज ), शासकीय मोतीलाल विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल में, रक्षा एवं कूटनीतिक अध्ययन विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं व वर्तमान में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, भोपाल नर्मदापुरम संभाग भोपाल में संलग्न हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति चेतना, युवाओं में राष्ट्रहित की भावनाओं के संचार के साथ ही सामाजिक समरसता व आध्यात्मिकता हेतु विचारक व ओजस्वी वक्ता, प्रोफेसर शर्मा श्रीमद भागवद महापुराण, श्री रामकथा और अंक ज्योतिष के माध्यम से भी लगातार काम कर रहे हैं। अपने छात्र जीवन में ही डॉ शर्मा ने युवा वर्ग के लिए साप्ताहिक समाचार “तरुण क्षितिज” का सम्पादन किया है। दैनिक अखबार में राजनीतिक संवाददाता भी रहे हैं। डाॅ. विष्णु कान्त शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “1857 का स्वतंत्रा संग्राम एवं बाबू कुंअर सिंह’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2024 के संपादक तथा “हमास-इजरायल युद्ध 2023-24 के नवीन सामरिक आयाम’’ प्रकाश बुक डिपो, बरेली, 2025 के सहलेखक। प्रोफेसर शर्मा का 34 वर्षों का अध्यापाक अनुभव, राष्ट्रीय संगोष्ठियों/ webinar/ कार्य शालाओं में भाग लेने के साठ ही, शोधपत्रों तथा लेखों के प्रकाशन, शोध पत्रिकाओं में हो चुके हैं।
विषय सूची
आमुख
यूक्रेन एवं रूस का भू-सामरिक परिचय
रूस-अमेरिका शीत युद्धकालीन स्थिति
भारत के यूक्रेन एवं रूस से सम्बंध
यौद्धिक कार्यवाही—फरवरी, 2022 से दिसम्बर, 2022
यौद्धिक कार्यवाही—जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2023
यौद्धिक कार्यवाही—जनवरी, 2024 से दिसम्बर, 2024
यौद्धिक कार्यवाही—जनवरी, 2025 से वर्तमान तक
युद्ध की रोकथाम के प्रयास
रूस-यूक्रेन युद्ध की सामरिक मीमांसा
परमाणु हथियारों पर वैश्विक व्यय
संदर्भ ग्रंथ
56 comments:
it is a very useful and relevant book in this field.i think it is a Frist book on this topic.i congrats Dr Vishnu Kant Sharma and dr Ashok Sharma.
The book Russia Ukraine War is the best book in this field l appreciate the professor Vishnu Kant Sharma and Ashok Kumar Sharma
बधाई
Congratulations both of you Sir! Hope this book will help to understand the causes and consequences of Russia & Ukraine war as well as strategic and operational level development.
Very well written book. The work speaks volumes about the background study done by the writer. The chronology of the events is wonderfully dealt with new insights. Heartiest Congratulations fr yet another successful publication.
The book Russia Ukraine War is unique publication in the field of War Studies. The book is help the students of Defense Studies/Military Science/International Relations and Political Science.in my opinion this book is mile stone in the field of war and Strategic planning. I congratulat the author Prof.Vishnu Kant Sharma and Prof.Ashok Kumar Sharma.
Congratulations both of you Sir!
The book Russia Ukraine War is unique publication in the field of War Studies. The book is help the students of Defense Studies/Military Science/International Relations and Political Science.in my opinion this book is mile stone in the field of war and Strategic planning.
मैं डॉ अशोक कुमार आगरा से डॉ विष्णुकांत शर्मा सर एवम डॉ अशोक कुमार शर्मा जी को इस किताब के प्रकाशन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ आज के इस परमाणु युग मे युद्ध की परिभाषा बदल दी है जो राष्ट्र युद्ध कर रहे है ये कहि न कहि अन्य राष्ट्र को फायदा पहुँचा रहे है क्यों कि हथियार का मार्केट भी पनप रहा आप की इस किताब के माध्यम से पाठकों को बहुत कुछ समझने को मिलेगा युद्ध की नीतियों के बारे में जानकारी मिलेगी।
Your book offers a comprehensive understanding of the historical context and current developments in the Russia-Ukraine war. The writing is engaging and accessible.
I appreciated how you wove together political, social, and economic factors to create a nuanced narrative. Your expertise shines through.
This book is a timely contribution to the discussion on the Russia-Ukraine war. Your writing is clear, concise, and thought-provoking.
Kudos to both the writers Dr Ashok sharma and Dr Vishnu Kant
The book Russia ukraine yuddh-Tratya Vishwa yuddh ke beej, is very important book in field of international and war studies. The Europe was the battle field of woth world War. The threat of third world War is nocking the door of Europe again. The book reveals the many facts on this topic. I consulate Professor Vishnu Kant Sharma and Professor Ashok Kumar Sharma for this work.
Please read the congratulations in place of consulate
युद्ध की विभीषिका पर बहुत महत्वपूर्ण पुस्तक है । वर्तमान में युद्ध कूटनीतिक चालों का दुष्परिणाम है। युद्ध में जनहानि और धनहानि के साथ साथ मानहानि भी होती है। आने वाले दुष्परिणामों का संकेत देती पुस्तक के लिए विष्णु से और अशोक सर को बधाई।
बहुत ही सटीक विषय व्याख्या, सर जी🙏 सर जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई, सर जी की पुस्तक रक्षा अध्ययन के विद्यार्थियों एवं कूटनीति विशेषज्ञों के लिए अति उत्तम कृति है 🙏🙏
बधाई एवं मंगल कामनाएँ, सैन्य विज्ञान एवं रक्षा अध्ययन के विषय के समीक्षकों के लिए मील का पत्थ साबित होगी 🙏🙏र
सर नमस्कार अकादमी परिवार की ओर से आपको बहुत सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
Valuable book cogratultions
This book is exceptional in guiding and getting aware of how the world politics and power works , this is really helpful for students and mentor we'll do e
Great piece of literature, a book must read for everyone. Congratulations 🎉
I was waiting for a book on this since long which actually provides information that is required, I loved this and already recommended to my colleagues
मैं डॉ संगीता बिले डॉ विष्णुकांत शर्मा सर एवम डॉ अशोक कुमार शर्मा जी को इस किताब के प्रकाशन के लिए बहुत बहुत बधाई देती हूँ
Reply
This is very important and useful book. Sharma sir ko badhai
This is very very useful book
बधाई सर
Congratulations. A book on such a current issue is amazing. It addresses an ongoing conflict which concerns the global community. NKJ
Unique book on contemporary and geo-politically important topic of Russia Ukraine war. My compliments to authors for excellent coverage of the subject.
Dies ist ein wertvolles und aufschlussreiches Buch. Ich würde es auf jeden Fall jedem empfehlen, der sich für interessiert, da es sowohl informativ als auch fesselnd ist.
The book Russia 🇷🇺 Ukraine 🇺🇦 war: The seeds of third world War, is unique in the field of strategy and war politics. Russia occupied Cremia in 2014. Russia again occupied more than 23 percent area of Ukraine. It clearly shows that the big power not respect freedom and boundaries of small nations. This book deals so many issues in this areas. I congratulated both writers.
This book contribute the facts on Russia Ukraine War. I well come the book in the field of Defense and Strategic Studies. The chronological study of War is very important. The book also contains the role of UN .I wish to congratulat writer Prof.Vishnu Kant Sharma and Prof.Ashok Kumar Sharma
Congratulations to Dr Vishnu Kant Sharma and Dr Ashok Sharma to write this usefull book.this is a unique book.
बहुत ही महत्वपूर्ण शीर्षक की सटीक व्याख्या, आप दोनों लेखकों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं,
यह पुस्तक रक्षा अध्ययन के विद्यार्थियों एवं कूटनीति विशेषज्ञों के लिए अति उत्तम कृति है 🙏🙏
डॉ विष्णु कांत शर्मा द्वारा लिखित यह पुस्तक रूस - यूक्रेन युद्ध की विस्तृत रूप से विवेचना करती है। पुस्तक वैश्विक पृष्ठभूमि का सम्यक आकलन कर भावी विश्व संरचना की भी विस्तार से चर्चा करती है।
विभाजन के परचात पुतिन के नेतृत्व में रूस की महत्वाकांक्षा, नाटो संगठन की लाचारी और विवशताएं, अमरीका का विश्व मुखिया बने रहने का पुरजोर प्रयास और इन सब के बीच यूक्रेन की प्रासंगिक बने रहने की होड़ ने आज विश्व को उस मुकाम पर ला कर खड़ा कर दिया है जहां से इस युद्ध के झ दोनों देशों की सीमाओं से आगे जाने के खतरे को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।
डॉ विष्णु कांत जी की विषय पर गहरी पकड़ है। निसंदेह, यह पुस्तक विद्याथिर्यों, शोधार्थियों एवं पठन- पाठन से जुड़े हुए लोगों के लिये एक संकलनीय पुस्तक है ।
भविष्य में भी डॉ विष्णु कांत यूं ही अपनी लेखनी से सभी को मार्गदर्शित करते रहेंगे ऐसी कामना है ।
डॉ विष्णु कांत शर्मा द्वारा लिखित यह पुस्तक रूस - यूक्रेन युद्ध की विस्तृत रूप से विवेचना करती है। पुस्तक वैश्विक पृष्ठभूमि का सम्यक आकलन कर भावी विश्व संरचना की भी विस्तार से चर्चा करती है।
विभाजन के पश्चात पुतिन के नेतृत्व में रूस की महत्वाकांक्षा, नाटो संगठन की लाचारी और विवशताएं, अमरीका का विश्व मुखिया बने रहने का एक और पुरजोर प्रयास और इन सब के बीच यूक्रेन की प्रासंगिक बने रहने की होड़ ने आज विश्व को उस मुकाम पर ला कर खड़ा कर दिया है जहां से इस युद्ध के दोनों देशों की सीमाओं से आगे जाने के खतरे को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।
डॉ विष्णु कांत जी की सामरिक विषयों पर गहरी पकड़ है। निसंदेह, यह पुस्तक विद्याथिर्यों, शोधार्थियों एवं पठन- पाठन से जुड़े हुए लोगों के लिये एक संग्रहणीय पुस्तक है ।
भविष्य में भी डॉ विष्णु कांत यूं ही अपनी लेखनी से सभी का पथ प्रदर्शित करते रहेंगे , ऐसी कामना और विश्वास है । अन्य सह लेखक एवं प्रकाशक भी साधुवाद के पात्र है जिन्होंने इस सामयिक विषय को पाठकों तक पहुंचाने का अनुपम प्रयास किया है।
बहुत ही महत्वपूर्ण ज्वलंत शीर्षक की सटीक व्याख्या, आपकों बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं,
श्री विष्णु कान्त शर्मा एवं श्री अशोक कुमार शर्मा जी को पुस्तक लेखन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपके द्वारा लिखित यह पुस्तक निश्चित रूप से वर्तमान वैश्विक व्यवस्था में राष्ट्रों के अपने अपनें हित एवं अन्य राष्ट्रों को अपना मोहरा बनाकर किस प्रकार उपयोग किया जाता है इसकी गहरी समझ प्रदान करती है।
जिससे यह स्पष्ट है कि अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में कोई भी राष्ट्र शाश्वत रुप से न मित्र होता है और न हीं शत्रु।
अतः किसी भी राष्ट्र को अपनें राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरी रखकर, व्यवहारवादी नीति का अनुशरण करना चाहिए। और में आशा करता हूं कि आपकी यह पुस्तक निश्चित रूप से भारत को अपनें संबंधों की स्थापना के संदर्भ में पथ प्रदर्शक की भूमिका का निर्वहन करेंगी।
शुभकामनाओं सहित।
The book Russia Ukraine war is the best book IN the field of Defence and Strategic Studies ,l congratulate Dr Vishnu Kant Sharma and Dr Ashok Kumar Sharma
Good initiative. Congratulations.
Bahut garv ki baat hai ki Dr. Ashok Kumar Sharma ji aur Dr. Vishnukant Sharma ji ki likhi hui kitab Russia–Ukraine War: The Seeds of Third World War vishwa rajneeti aur samkalin itihas ko samajhne ka ek gahra drishtikon deti hai. Yeh granth aaj ke yug ke chunautiyon ka darpan hai.
The book Russia Ukraine War is a unique book in the field of current affairs.
The book Russia Ukraine war: The seeds of third world war is a great book. I appreciate the work on current Affairs and war. The book give guidelines on this subject. Congratulations to the writers Dr. Vishnu Kant Sharma and Dr Ashok Kumar Sharma.
Congratulations dr. Vishnu sharma ji and ashore sharma ji....it's very useful and very good book...
The book Russia Ukraine war: the Seed of third world war is a timely publication on this issue. The book contains the chronology of war. I respect the both writer.
आज के परिदृश्य में दुनिया दो खेमों में बंटती नजर आ रहीं हैं ऐसे में आपकी यह पुस्तक निश्चित ही नये पाठकों एवं सेन्य विज्ञान में रुचि रखने वाले विधार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट कृति हैं।
अमेरिका का तानाशाही रवैया और नाटो का साथ इस युद्ध में घी का काम कर रहा है ऐसे में रूस, चीन, ओर भारत का एकजुट होना समय की मांग है। डॉ सुमित शर्मा
Bhaisahab aapki ye kitab ye samay milestone he, dr. S.k. sharma
As the war unfolds, this book remains highly relevant. The author does an excellent job of tying current events with historical patterns, which helps the reader understand how such a complex and multifaceted conflict evolved." Many many congratulations for this book
यह पुस्तक रूस–यूक्रेन युद्ध की जटिलताओं को गहराई से समझने का प्रयास करती है। लेखक ने न केवल युद्ध के राजनीतिक और सैन्य पहलुओं को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है, बल्कि इसके मानवीय परिणामों को भी संवेदनशीलता से उजागर किया है। पुस्तक में तथ्यों और घटनाओं का संतुलित वर्णन है, जिससे पाठक को संघर्ष की वास्तविकता का स्पष्ट दृष्टिकोण मिलता है। विशेष बात यह है कि इसमें केवल युद्ध की विनाशकारी तस्वीर नहीं दिखाई गई, बल्कि शांति और संवाद की संभावनाओं पर भी विचार किया गया है। यह कृति उन सभी पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति और वर्तमान विश्व व्यवस्था को समझना चाहते हैं।
The book Russia Ukraine war ,The seeds of the third world War ,is very nice book. I appreciate the writer Professor Vishnu Kant Sharma and Professor Ashok Kumar Sharma.
Bhut Bhut badhai sir. Dr.Vishnu Kant Sharma sir military science ke baden lakhak hai. Sir aage bhi esi prakar likhate rahi.
रूस–यूक्रेन युद्ध पर आधारित यह कृति शोधपरक और तथ्यपरक है। इसमें जटिल अंतरराष्ट्रीय संबंधों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया गया है। लेखक की सबसे बड़ी सफलता यही है कि वे युद्ध के पीछे की कूटनीति और मानवीय पीड़ा दोनों को संतुलित दृष्टि से सामने रखते हैं।
This is a very very important book in the field of Defence studies.I congratulate Dr Vishnu Kant sharma and Dr Ashok Sharma.Dr MLGaur.
रवैया यूक्रेन युद्ध- तृतीय विश्व युद्ध के बीज एक अति महत्वपूर्ण पुस्तक है। इस पुस्तक में इस बात पर विस्तार से विचार किया गया है कि यूरोप पुनः तृतीय विश्व युद्ध के मुहाने पर खडा दिखाई दे रहा है लेखक बधाई के पात्र हैं।
The book Russia Ukraine War is the very first book In the field of Defense and Strategic Studies. I appreciate the writer Dr Vishnu Kant Sharma and Dr Ashok Kumar Sharma.
The book Russia Ukraine war is the best written book in the history of war books. The writer selected very important and current topic. I congratulated the both writer
यूक्रेन रूस युद्ध पर लिखी गयी एक बेहद उम्दा किताब , सारी परिस्थितियों का एकदम तटस्थ रहकर ईमानदारी पूर्वक आंकलन करते हुए ये किताब लिखी गयी है। लेखक महोदय को हार्दिक साधुवाद💐💐💐🎂🎂🎂🎂
The book is first in the category of war books and current affairs books. I recommend this book for comparative students.
The book deel the problems of war and peace.I appreciate the writer Dr Vishnu Kant Sharma and Dr Ashok Kumar Sharma.
Post a Comment